Home Featured तीन दिनों बाद खुली कपड़े, आभूषण एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां।
April 26, 2021

तीन दिनों बाद खुली कपड़े, आभूषण एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: तीन दिन की बंदी के बाद सोमवार को शहरी क्षेत्र में रेडिमेड कपड़े, आभूषण सहित इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानें खुली। दुकानें खुलने से सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिली। हालाकि लोगों के चेहरे पर दहशत की झलक दिख रही थी। हालांकि, कोरोना गाइडलाइन की कई जगह पर धज्जियां उड़ती दिखी। सड़कों पर खासकर शारीरिक दूरी नियम का लोग पालन करते नहीं नजर आए। लोगों के चेहरे पर मास्क तो थे, लेकिन नाक व मुंह पूरी तरह से ढंका नजर नहीं आया। प्रशासनिक पदाधिकारी सड़कों पर गश्त लगाकर कोरोना गाइडलाइन नियम का सख्ती से अनुपालन कराते दिखे।
शहरी क्षेत्र में दुकानदार ग्राहकों को कोरोना गाइडलाइन अनुपालन करने की हिदायत देते दिखे। दुकान पर खड़ा गार्ड लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी नियम का पालन करने को कह रहा था। दुकान में प्रवेश से पूर्व ग्राहकों को सैनिटाइजर दिया जा रहा था। हालांकि, सब्जी मंडियों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है। खासकर इंद्र भवन मैदान और पोलो मैदान में तो लोग मानने को तैयार नहीं। यहां सैनिटाइजेशन की भी कोई पुख्ता व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। चहुंओर गंदगी के बीच लोग सब्जी खरीदने को मजबूर है। दुकानदार से लेकर ग्राहक तक शारीरिक दूरी का पालन करने में असमर्थ महसूस कर रहे है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …