Home Featured ज्ञान भारती स्कूल को कोविड केयर सेंटर बनाने का स्कूल के सचिव ने डीएम को दिया प्रस्ताव।
April 27, 2021

ज्ञान भारती स्कूल को कोविड केयर सेंटर बनाने का स्कूल के सचिव ने डीएम को दिया प्रस्ताव।

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन के अलावा सामाजसेवियों द्वारा भी यथासम्भव सहयोग अपनी तरफ से किया जा रहा है। इसी क्रम में अस्पतालों में बेडो की कमी को देखते हुए शहर के लक्ष्मीसागर अवस्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के सचिव द्वारा अपना स्कूल कोविड केयर सेंटर केलिए देने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को दिया गया है।
जिलाधिकारी को इसकी सूचना विद्यालय के सचिव नन्द किशोर यादव ने ईमेल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से दी है। इस सम्बंध में वॉयस ऑफ दरभंगा को जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। वे अपने विद्यालय को कोविड सेंटर केलिए देना चाहते हैं, जहां 200 बेड की व्यवस्था हो सकती है।
इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने इस सहयोग को बहुत बड़ी बात बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। ऑक्सीजन की व्यवस्था होने के उपरांत उन्होंने सूचित करने की बात कही।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …