Home Featured कोविड मरीज अजीत शर्मा को थी उच्च मधुमेह एवं अन्य बीमारी, डीएमसीएच में हुआ बेहतर इलाज: अधीक्षक।
April 29, 2021

कोविड मरीज अजीत शर्मा को थी उच्च मधुमेह एवं अन्य बीमारी, डीएमसीएच में हुआ बेहतर इलाज: अधीक्षक।

दरभंगा: मृतक कोविड मरीज अजीत शर्मा के संबंध में सोशल मीडिया द्वारा जो समाचार प्रसारित किए जा रहे उन्हें डीएमसीएच प्रशासन ने सत्य से परे बताया है। इस संबंध में डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि डीएमसीएच में ईलाजरत निर्मली, सुपौल निवासी मृतक अजित शर्मा का ईलाज डीएमसीएच के  HDU में नियमित रूप से किया गया है।
15 अप्रैल से वे डीएमसीएच के  (HDU) हाई डिपेंडेंसी यूनिट्स में इलाजरत थे। उन्हें कोरोना के साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर एवं हाई ब्लड शुगर भी था। हाई ब्लड सुगर के लिए लगातार इंसुलिन दिया जा रहा था, तथा डीएमसीएच के HOD एवं POD Medicine का कंसल्टेशन भी दिया गया था। चिकित्सकों द्वारा उनका नियमित रूप से चेक अप किया जाता रहा इनका पल्स एवं (Sop2)ऑक्सीजन लेवल हमेशा नियंत्रण में रहा। इनके कल तक 28 अप्रैल 2021 तक के सभी मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध हैं।
लेकिन कोविड के साथ comorbidities (सहरुग्नता) ख़ासकर हाई ब्लड सुगर के कारण Cardio – Respiratory failure के कारण मृत्यु हो गयी।
प्रभारी अधीक्षक ने अजीत शर्मा की मौत पर बेहद अफसोस जताते हुए कहा कि बेहतर प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका और 28अप्रैल को उनका देहांत हो गया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…