Home Featured डीएम ने बेनीपुर अवस्थित कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, स्थानीय विधायक भी रहे मौजूद।
May 1, 2021

डीएम ने बेनीपुर अवस्थित कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, स्थानीय विधायक भी रहे मौजूद।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने शनिवार को एएनएम कॉलेज, बेनीपुर अवस्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवा एवं ऑक्सिजन की उपलब्धता का निरीक्षण किया। कोविड केयर सेंटर, बेनीपुर में इलाजरत पांच कोविड पॉजिटिव मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान बेनीपुर के विधायक विनय चौधरी भी मौजूद थे।

कोविड केयर सेंटर में समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने वहाँ के सभी चिकित्सकों को कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का अच्छी तरह से पालन करने तथा अपने सभी नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ को इसकी अच्छी तरह से प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ़ को मरीज को ऑक्सीजन लगाने आना चाहिए। ऐसी शिकायत ना मिले कि यहां तो नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ को ऑक्सीजन  लगाने ही नहीं आता है। निरीक्षण के दौरान बेनीपुर कोविड केयर सेंटर में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर पाया गया।
बताया गया कि बेनीपुर कोविड केयर सेंटर में माइल्ड पॉजिटिव मरीजों के लिए एक सौ (100) बेड उपलब्ध हैं।
निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेंटर, बेनीपुर के सभी चिकित्सक, नर्स व परामेडिकल स्टाफ उपस्थित पाए गए।
कोविड केयर सेंटर, बेनीपुर का निरीक्षण के दौरान बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, कोविड केयर सेंटर, बेनीपुर के उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर, डीपीएम विशाल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेनीपुर, अंचलाधिकारी, बेनीपुर व संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…