Home Featured अमरनाथ गामी निजी स्तर पर शुरू करेंगे निःशुल्क कोविड केयर सेंटर, डीएम से मांगी अनुमति।
May 1, 2021

अमरनाथ गामी निजी स्तर पर शुरू करेंगे निःशुल्क कोविड केयर सेंटर, डीएम से मांगी अनुमति।

दरभंगा: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण सरकारी व्यवस्थाएं कम पड़ रही हैं। इसी को देखते हुए निजी स्तर पर लोग एवं संस्थाएं मदद को आ रहे हैं। लगातार एक वर्ष से निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक चला रहे पूर्व विधायक शहर में निजी स्तर पर अब कोविड सेंटर शुरू करना चाह रहे हैं। इसके लिए उन्होंने स्थल एवं अनुमति की मांग दरभंगा के जिलाधिकारी से की है।
उन्होंने जिलाधिकारी को दिए पत्र के विषय मे बताया है कि करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। डीएमसीएच सहित निजी अस्पतालों में जगह नही मिल रहा है।
होम आइसोलियन में सैकड़ों मरीज है कुछ लोगो को स्वांस की समस्या आती है। ऑक्सीजन समय पर उपलव्ध नही होने के कारण जान चली जाती है।
अतः वे निजी स्तर पर सत्यनारायण गामी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क पच्चीस बेड का आठ ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ निजी खर्च पर कोविड केयर सेंटर खोलना चाहते हैं।
जगह के सम्बन्ध में उन्होंने मारवाड़ी स्कूल का प्लस टू भवन, टाउन हाल, या श्यामा माई विवाह भवन, पोद्दार विवाह भवन, सूरी समाज विवाह भवन, कन्या पाठशाला स्कूल जहा संभव हो, वहां की जगह दिलवाने एवं सेंटर चलाने की अनुमति मांगी है।
बेड बिछावन सहित दोनो टाइम का निःशुल्क भोजन का व्यवस्था समाज के सहयोग से संस्था करेगा।
श्री गमी ने बताया कोविड केयर सेंटर में चिकित्सीय परामर्स लेकर मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया जाएगा।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…