Home Featured क्या फायदा ऐसे आंशिक बंदी का, जब दुकानें खुलते ही उड़ जाए गाइडलाइन की धज्जियां!
May 3, 2021

क्या फायदा ऐसे आंशिक बंदी का, जब दुकानें खुलते ही उड़ जाए गाइडलाइन की धज्जियां!

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का साइड इफेक्ट भी लोगो ने दिखाना शुरू कर दिया है। दरअसल तीन दिनों की आंशिक बंदी के बाद सोमवार को बाजार पूरी तरह खुलते ही सड़कों एवं बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बंद रखने का आदेश जारी है। इस बीच रमजान एवं लगन भी जोर पर है। इसी कारण सोमवार को जब सभी प्रकार की दुकानें खुली तो लोगों की भीड़ खरीदारी केलिए उमड़ पड़ी। ऊपर से शाम चार बजे तक ही दुकानों के खुलने के कारण हर कोई जल्द से जल्द खरीदारी केलिए भी बेताब दिखा। खासकर कपड़े, रेडीमेड एवं ज्वेलरी शॉप आदि में ज्यादा भीड़ दिखाई पड़ी। सड़को पर भी लम्बा जाम दिखा। दिन के करीब 11 से 12 बजे के बीच लोहिया चौक के निकट गाड़ियों की लंबी कतार से भयंकर जाम का नजारा था। उसी समय डीएम एवं सिटी एसपी की गाड़ी भी जाम में फंसी। वरीय अधिकारियों की गाड़ी जाम में फंसी देख पुलिस हरकत में आयी। जाम को जल्द से जल्द छुड़वाने की मशक्कत में तमाम पुलिस कर्मी जुटे दिखे। वरीय अधिकारियों की गाड़ियां गुजरते ही पुलिस वालों ने चैन की सांस ली।
पर एक बड़ा सवाल रह गया कि जब दुकानें खुलते ही तमाम गाइडलाइन की धज्जियां उड़ेंगी ही, तो भला ऐसी आंशिक बंदी का कितना फायदा कोरोना को फैलने से रोकने में होगा!

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …