Home Featured सुदूर राज्यों से ट्रेन द्वारा दरभंगा पहुँचे यात्री फंसे रहे बस स्टैंड में, नही मिला घर जाने का कोई साधन।
May 5, 2021

सुदूर राज्यों से ट्रेन द्वारा दरभंगा पहुँचे यात्री फंसे रहे बस स्टैंड में, नही मिला घर जाने का कोई साधन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: बिहार में बुधवार से लॉकडाउन लागू हो चुका है। पर ट्रेन द्वारा राज्य के अन्य हिस्सों एवं जिलों से यात्रियों का आना जारी रहा। पर दरभंगा पहुंचने के बाद भी जिलों के विभिन्न हिस्सों में गंतव्य स्थल तक जाने केलिए कोई सवारी उन्हें नही मिली।
बुधवार को लहेरियासराय बस स्टैंड में कुछ ऐसे ही यात्री दिखे जो अन्यत्र से ट्रेनों द्वारा आये थे। इन यात्रियों में महिला एवं बच्चे भी शामिल थे। दिल्ली एवं बेंगलुरु से ट्रेन के माध्यम से पहुँचे अधिकांश यात्रियों को हायाघाट, बहेड़ी, आदि जाना था। पर लॉकडाउन की वजह से न कोई बस या कोई ऑटो किसी को मिल रहा था। खाने पीने की भी सारी दुकानें बंद थी। लोग परेशान थे, पर कोई उपाय किसी को नही सूझ रहा था।
ऐसे में एक बड़ा सवाल सामने आया कि यदि बाहर से यात्री आएंगे और स्थानीय बसें एवं ऑटो नही चलेंगी तो फिर बाहर से आये यात्री अपने सुदूर गंतव्य तक कैसे पहुँचेगे। निश्चित रूप से इस समस्या पर कोई ठोस उपाय प्रशासनिक अधिकारियों को निकालना होगा, अन्यथा बाहर से आये यात्री यूंही लॉकडाउन की मार मरते रहेंगे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …