Home Featured लॉकडाउन का उलंघन करने के आरोप में कई दुकानों को किया गया सील।
May 6, 2021

लॉकडाउन का उलंघन करने के आरोप में कई दुकानों को किया गया सील।

दरभंगा: कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने सभी थानेदारों को 15 मई तक सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन कराने को कहा है। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। यही कारण है कि छोटी-छोटी शिकायत पर स्वयं संज्ञान ले रहे हैं। वरीय अधिकारियों से मामलों की जांच करा रहे हैं। रोजाना रिपोर्ट तलब कर रहे हैं। ताकि, लापरवाह पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर शिकंजा कसा जाए। गुरुवार को सदर एसडीपीओ अनोज कुमार और सदर एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस सघन अभियान चलाया। इसमें आवश्यक सेवाओं और सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य पर सख्ती से पाबंदी लगाई गई। कई दुकानदारों को पकड़ा गया तो कई पर प्राथमिकी दर्ज की गई। दवा दुकान में कपड़ा बेचते एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गुरुवार को हुई कार्रवाई में सात दुकानदार सहित एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह के नेतृत्व में टीम ने 30 वाहनों को जब्त कर लिया। हालांकि, बाद में जुर्माना की राशि वसूले जाने के बाद सभी को छोड़ दिया। नाका नंबर छह पर गुड लुक टेलर्स से दुकानदार काजीपुरा निवासी मो. इमरान और कर्मी रहमगंज निवासी मो. इस्माइल को दबोच लिया गया। बेलवागंज मोहल्ला में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार व स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार और बीके रोड स्थित नेशनल ऑप्टिकल्स दुकानदार अब्दुल रहमान सहित दारूभट्टी चौक व लोहिया चौक पर मटरगश्ती कर रहे क्रमश: कादिराबाद के मुकेश कुमार व विशनपुर थानाक्षेत्र के नरसारा निवासी रिजवान अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने छह बाइक को जब्त कर तीन दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दरभंगा टावर चौक स्थित राधे-राधे और डिजाइनर शू पैलेस दुकान के संचालक लॉकडाउन नियम का उल्लंघन कर प्रतिष्ठान चला रहे थे। इस क्रम में राधे-राधे से कर्मी विपूल कुमार और अर्जून यादव सहित डिजाइनर शू पैलेस से जियाउर रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 11 वाहनों को जब्त किया गया। साथ ही सड़कों पर मटरगश्ती करते तीन लोगों को पकड़ा गया।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …