Home Featured ऑक्सीजन प्लांट केलिए जमीन चिन्हित, 20-20 हजार लीटर के दो ऑक्सिजन क्रायोजेनिक टैंक होंगे स्थापित।
May 7, 2021

ऑक्सीजन प्लांट केलिए जमीन चिन्हित, 20-20 हजार लीटर के दो ऑक्सिजन क्रायोजेनिक टैंक होंगे स्थापित।

दरभंगा: दरभंगा जिले में नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के उद्देश्य से जमीनों की तलाश की गई आज जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, डीएमसीएच के अधीक्षक, डीएमसी के प्राचार्य एवं बीएमसीआईएसएल के पदाधिकारियों के साथ कई स्थलों का मुआयना किया गया और अंततः डीएमसीएच के मेडिसिन डिपार्टमेंट के समीप एनेस्थीसिया विभाग के पास वाली खाली पड़ी जमीन को ऑक्सीजन प्लांट के लिए चिन्हित कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि 20- 20 केएलईडी यानी 20-20हजार लीटर के दो ऑक्सिजन क्रायोजेनिक टैंक की स्थापना की जानी है। एक क्रायोजेनिक टैंक की स्थापना एक माह के अंदर कर दी जाएगी तथा दूसरे ऑक्सिजन क्रायोजेनिक टैंक की स्थापना अगले 3 माह में की जानी है। इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो जाने से डीएमसीएच को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति लगातार मिलती रहेगी।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …