Home Featured ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है जीविका दीदियों द्वारा तैयार मास्क का वितरण।
May 8, 2021

ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है जीविका दीदियों द्वारा तैयार मास्क का वितरण।

दरभंगा: कोरोना के दूसरी लहर के तेज संक्रमण पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवार को मास्क उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा जारी आदेश के आलोक में दरभंगा जिला के सभी 324 पंचायतों के द्वारा 24,49,916 मास्क की माँग जीविका, दरभंगा से की गई है।

मास्क-माँग की आपूर्ति के लिए 1312 जीविका सदस्य लगातार मास्क निर्माण का कार्य कर रही हैं, अब तक 07 लाख 50 हजार 950 मास्क का निर्माण जीविका द्वारा किया जा चुका है तथा पंचायतों को 04 लाख  300 मास्क की आपूर्ति की जा चुकी है एवं वर्तमान में जीविका के स्टॉक में 03,32,500 मास्क उपलब्ध है।
इसके साथ ही मास्क वितरण का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से किया जा रहा है। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 06-06 मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखं…