Home Featured मई माह में कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त अनाज।
May 8, 2021

मई माह में कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त अनाज।

दरभंगा: सरकार के सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार द्वारा कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु 15 मई 2021 तक कई प्रतिबंध लागू किए जाने के साथ-साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अंतर्गत आच्छादित लाभुकों को माह-मई 2021 में मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त खाद्यान्न का वितरण माह- मई 2021 एवं जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मुफ्त वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न के अतिरिक्त होगा।

माह- मई 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत आच्छादित राशन कार्डधारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनुमान्य एवं बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर मुफ्त खाद्यान्न वितरण किया जाना है।

उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी लाभुक से दोनों योजना के खाद्यान्न के लिए कोई राशि नहीं लिया जाएगा।

उक्त के आलोक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सदर,दरभंगा, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नगर आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत माह- मई 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत आच्छादित राशन कार्डधारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनुमान्य एवं बायोमेट्रिक  सत्यापन के आधार पर मुफ्त खाद्यान्न वितरित कराना सुनिश्चित करेंगे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …