Home Featured सदर एसडीओ का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर मांगे जा रहे हैं पैसे, शिकायत दर्ज।
May 19, 2021

सदर एसडीओ का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर मांगे जा रहे हैं पैसे, शिकायत दर्ज।

दरभंगा: साइबर फ्रॉड ने आमलोगों के साथ साथ अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी शिकार बनाना शुरू कर दिया है। परंतु पुलिस तंत्र द्वारा शिकायतों के वाबजूद कुछ न कर पाना, ऐसे तत्वों का हौसला बढ़ाता है। ताजा मामला सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसे मांगने का सामने आया है। उन्होंने लिखित रूप से इसकी शिकायत लहेरियासराय थाना को दिया है।

उन्होने बताया है कि किसी ने राकेश गुप्ता नाम से उनकी तस्वीर के साथ फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लिया है। उस एकाउंट के माध्यम से उनके परिचितों से पैसे की मांग की जा रही है। साथ ही जिस एकाउंट में पैसे की मांग की जा रही है, उसका विवरण भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध करवाया है।
साइबर फ्रॉड द्वारा बन्धन बैंक जिसका खाता संख्या 5221003912363 तथा आईएफएससी कोड BDBL0001339, में राशि की मांग की जा रही है। यह खाता किसी दीपक कुमार के नाम पर है।
अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासनिक अधिकारी के साथ हुए इस फ्रॉड का उदभेदन पुलिस करके आमजनों को सकरात्मक संदेश दे पाती है, या आम शिकायतों की तरह यह भी फ़ाइल बनकर ही रह जाती है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…