Home Featured शहरी क्षेत्र में जल निकासी को लेकर हुई बैठक, 90% नालों की सफाई पूर्ण कर लेने का दावा।
May 20, 2021

शहरी क्षेत्र में जल निकासी को लेकर हुई बैठक, 90% नालों की सफाई पूर्ण कर लेने का दावा।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गुरुवार को दरभंगा समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के नाले की सफाई एवं जल निकासी के संबंध में नगर विधायक संजय सरावगी, मेयर बैजंती देवी खेड़िया, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक एवं अन्य नगर निगम कर्मियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक  में उप नगर आयुक्त एवं नगर अभियंता द्वारा बताया गया कि अब तक  नाला सफाई का 90 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है, शेष 10 प्रतिशत कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।
इसके साथ ही आगामी जल-जमाव की समस्या से निपटने हेतु कुछ क्षेत्रों में मिसिंग लिंक में कच्चे नाले के माध्यम से जल-निकासी की व्यवस्था करने की योजना बनाई गयी है।
उप नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि इसके अतिरिक्त नगर निगम में गत वर्ष खरीदे गए 10 एच.पी. का 12, 26 एच.पी. का 04 एवं 05 एच.पी. का 09 पम्प तैयारी हालत में रखा गया है, जिससे जल-जमाव होने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा।
बैठक में नगर विधायक द्वारा विभिन्न वार्डों यथा- वार्ड नंबर – 01, 05, 14, 27, 04 एवं अन्य वार्डों में जहाँ-जहाँ गत वर्ष जल-जमाव हुआ था, को दूर करने हेतु तत्काल उपाय किए जाने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा बुडको के सहायक अभियंता को भी विधायक द्वारा जलापूर्ति संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
अंत में जिलाधिकारी द्वारा उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि वार्डवार एवं क्षेत्रवार सूची बनाकर 02 दिनों के अंदर उपलब्ध कराया जाए कि कहां-कहां जल निकासी के लिए क्या-क्या योजना तैयार किया गया है एवं नाले सफाई का कार्य कब तक समाप्त कर लिया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड के पहुंच पथ को विशेष परिस्थिति में डीएमसीएच से अनापत्ति पत्र लेकर 01 सप्ताह में बनाने का निर्देश नगर निगम को दिया गया, ताकि आगामी बरसात के समय में रास्ता अवरुद्ध ना हो सके।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा सत्यम सहाय एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…