Home Featured बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा चक्रवाती तूफान यास का व्यापक असर।
May 27, 2021

बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा चक्रवाती तूफान यास का व्यापक असर।

दरभंगा: चक्रवाती तूफान ‘यास का व्यापक असर गुरुवार को बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा। सुबह से ही दिनभर तेज हवाओं के कारण शहरी क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में कहीं तार पर पेड़ की डाली तो कहीं पेड़ ही गिर जाने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित होती रही। बिजली विभाग की ओर से इस तरह की आशंका को देखते हुए पूर्व में ही तैयारी कर ली गई थी। किसी भी कारण से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर दरभंगा शहरी, दरभंगा ग्रामीण एवं बेनीपुर डिवीजन में गठित कंट्रोल रूम में लगातार सूचनाएं मिलती रहीं। सूचना मिलते ही तत्काल विभागीय जेई व लाइनमैन मौके पर पहुंचकर लाइन को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति पुन: बहाल करने में जुटे रहे। शहरी क्षेत्र के पंडासराय, दिग्घी पश्चिमी में कई घंटों तक बिजली बाधित रही। बताया जाता है कि पंडासराय में बिजली के तार पर एक साइन बोर्ड गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। बिजली आने-जाने का सिलसिला शाम करीब छह बजे तक जारी था। इधर, विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि यह पूर्व तैयारी का नतीजा था कि अधिकतर जगहों पर बिजली आपूर्ति अधिक देर तक बाधित नहीं हुई। कुछ जगहों से ब्रेकडाउन की समस्या आने पर उसे तत्काल दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। विभाग के कनीय अभियंता व सहायक अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता निर्बाध बिजली सेवा उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …