Home Featured यास के असर के कारण लगातार दूसरे दिन भी विमान सेवा रही अस्तव्यस्त।
May 27, 2021

यास के असर के कारण लगातार दूसरे दिन भी विमान सेवा रही अस्तव्यस्त।

दरभंगा: यास के असर के कारण शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन विमान सेवा अस्तव्यस्त रही। अहमदाबाद से दरभंगा पहुंची फ्लाइट को काफी कोशिशों के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कराया जा सका। तेज बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण लैंडिंग के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति नहीं मिलने के कारण आसमान में काफी देर तक चक्कर काटने के बाद फ्लाइट को पटना डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि पटना के ऊपर भी कई चक्कर काटने के बाद विमान दोबारा दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचा। लेकिन, दरभंगा में मौसम खराब रहने के कारण आखिरकार उसे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। एटीएस से क्लीयरेंस मिलने के बाद विमान कोलकाता से रवाना होकर करीब पांच घंटे की देरी से शाम 4.18 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड कर सका। वहीं दूसरी ओर खराब मौसम के कारण बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द कर दी गयी। फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिलने पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में यात्री दूर-दूर से फ्लाइट पकड़ने पहुंचे थे। बारिश से बचने के लिए यात्री काफी देर तक टर्मिनल भवन में रुके रहे। उधर, विपरीत मौसम के कारण मुम्बई व दिल्ली से आने वाली एक-एक फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया। दिल्ली व मुम्बई से दरभंगा पहुंची दो अन्य फ्लाइट ने यात्रियों को लेकर गंतव्य के लिए उड़ान भरी। एयरपोर्ट निदेशक विप्लव मंडल ने अहमदाबाद से आ रही फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट करने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण बेंगलुरु की फ्लाइट भी रद्द कर दी गयी।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…