Home Featured सांसद आवास के बाहर भी सड़कों पर दिखा झील जैसा नजारा।
May 29, 2021

सांसद आवास के बाहर भी सड़कों पर दिखा झील जैसा नजारा।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जनता को जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने केलिए जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति कितनी प्रबल है, इसका उदाहरण शहर की हालत से दिख ही रहा है। यहां तक कि दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर भी जलजमाव का दंश झेलने को विवश हैं।

दरअसल, यास के कारण हुई बारिश से पूरे शहर के साथ साथ सांसद गोपालजी ठाकुर का आवासीय मुहल्ला भी जलजमाव झेल रहा है। उनके आवास के बाहर सड़कों पर एक डेढ़ फीट तक पानी जमा दिखा।

शहर के वार्ड 45 अवस्थित आरएस टैंक एवं नवटोलिया मुहल्ले में जलजमाव की समस्या काफी गम्भीर है। सांसद के आवासीय परिसर के बाहर निकलते ही पूर्वांचल हाईस्कूल के निकट सड़क पर घुटने भर से अधिक पानी जमा नजर आया।

आवासीय परिसर के बाहर महीप नारायण मध्य विद्यालय का परिसर, जो सांसद के वाहन लगे रहते हैं, वहां भी पानी दिखा।

बताते चलें कि सांसद आवास से चंद मीटर की दूरी पर राय साहब पोखर है, जहां मुहल्ले का पानी गिरता है। पर इतनी कम दूरी पर आजतक नाला की व्यवस्था सही नही होने के कारण हर वर्ष बारिश में इस मुहल्ले को जलजमाव का दंश झेलना पड़ता है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…