Home Featured बेंता डाकघर एवं थाना परिसर में भी जलजमाव, घुटने भर पानी में चलने को मजबूर हैं कर्मी।
May 29, 2021

बेंता डाकघर एवं थाना परिसर में भी जलजमाव, घुटने भर पानी में चलने को मजबूर हैं कर्मी।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: यास चक्रवाती तूफान को लेकर पिछले 48 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। इस बारिश ने शहर के कई सरकारी कार्यालयों को भी अपने चपेट में ले लिया है। शहर के मध्य अवस्थित बेता थाना और डाकघर में भी पानी घुस गया है। वहां तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डाकघर के कर्मियों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण डाकघर में पानी के साथ ही सांप बिच्छू भी प्रवेश कर गया है, जिसके चलते डर भी बना हुआ है।

ड्यूटी पर पहुंचे एक डाककर्मी मनोरंजन मिश्रा ने बताया कि यहां की जो स्थिति है, वह काफी दुखदायक है। प्रत्येक साल इस दंश को झेलना पड़ता है। लेकिन आजतक इसका समाधान नही हुआ।

वहीं उन्होंने कहा कि ऑफिस के अंदर पानी घुसा हुआ है। किसी प्रकार हिम्मत करके कागजात व अन्य जरूरी सामान को ऊपर रखकर सभी जगह फिनायल छींट दिए हैं, ताकि पानी के साथ पहुंचे सांप कीड़े ऑफिस से बाहर निकल जाएं।

बताते चलें कि डाकघर एवं थाना परिसर में एक फीट से ज्यादा पानी लगा हुआ है। साथ ही थाना एवं डाकघर सहित इस परिसर के अधिकांश क्वार्टरों में पानी प्रवेश कर गया है।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…