Home Featured जलमग्न घर में सौ साल की परमेश्वरी देवी दो दिनों से अकेली बैठी है चौकी पर।
May 29, 2021

जलमग्न घर में सौ साल की परमेश्वरी देवी दो दिनों से अकेली बैठी है चौकी पर।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: यास चक्रवात के असर से पिछले 48 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है। दरभंगा शहर के कई मुहल्ले जलमग्न हो चुके हैं। इसी दौरान एक मार्मिक दृश्य सामने आया है शहर के वार्ड 37 से। वार्ड 37 अन्तर्गत गायत्री मंदिर के निकट चारों तरफ पानी फैला हुआ है। वहीं एक मकान ऐसा भी नजर आया, जहां एक जलमग्न मकान में सौ साल से अधिक उम्र की महिला बरामदे में चौकी पर बैठी नजर आयी।

उक्त महिला ने अपना नाम परमेश्वरी देवी बताया। उसने बताया कि घर मे पानी प्रवेश कर जाने के कारण उनके परिवार के लोग इधर उधर भटक रहे हैं। वो कल से अकेली इस चौकी पर बैठी हैं। शौच आदि जाना भी मुश्किल हो गया है। कोई कुछ खाने को दे देता है, तो वो खा लेती हैं। चूल्हा चौका सब डूब गया है।

बताते चलें कि एक तरफ सरकार कोरोना के कारण सामुदायिक किचन से लेकर होम डिलीवरी तक की सुविधा लोगों को देने का दावा कर रही है। वहीं इस सौ साल की वृद्धा जैसी न जाने कितने मजबूर और लाचार लोग बारिश के कारण खाना और शुद्ध पानी के बगैर परेशान हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस बारिश के कारण ऐसे फंसे लोगों केलिए भी जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा कदम उठाया जाता है या नही।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…