Home Featured डीएम के आदेश पर युद्धस्तर पर किया गया डीएमसीएच से जलनिकासी का कार्य।
May 29, 2021

डीएम के आदेश पर युद्धस्तर पर किया गया डीएमसीएच से जलनिकासी का कार्य।

दरभंगा: दो दिनों तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से पूरा दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर भीषण जलभराव की चपेट में आ गया। आपातकालीन विभाग व केन्द्रीय ओपीडी सहित अस्पताल के विभाग में बरसात का पानी प्रवेश कर गया था। हालांकि डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर निगम की ओर से पम्पिंग सेट के माध्यम से शनिवार की शाम कई विभागों से जलनिकासी करायी जा चुकी थी। खबर लिखे जाने तक परिसर को जलभराव से पूरी तरह मुक्त करने का प्रयास जारी था। शुक्रवार की रात हुई बारिश ने डीएमसीएच पर कहर बरपा दिया था। शनिवार को पूरा परिसर झील में तब्दील हो गया था। मेडिसिन विभाग के कई वार्डों में बरसात का पानी प्रवेश कर गया था। आपातकालीन विभाग के परीक्षण कक्ष, शल्य कक्ष, दवा काउंटर आदि में भी पानी प्रवेश कर गया था। ओपीडी के रेजिस्ट्रेशन काउंटर के आगे भी पानी जमा हो गया था। शिशु रोग विभाग परिसर भी जलमग्न हो गया था। डीएमसीएच होकर गुजरने वाली सड़क पर भी पानी जमा था। अधीक्षक कार्यालय परिसर भी झील में तब्दील हो गया था। डीएम के आदेश के आलोक में नगर निगम की ओर से कई मोटर पम्प लगाकर लगातार जलनिकासी करते हुए डीएमसीएच मेडिसिन वार्ड से पूरी तरह जल निकासी कर दी गई है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …