Home Featured मुजफ्फरपुर की शाही लीची ने दरभंगा एयरपोर्ट से मुम्बई केलिए भरी उड़ान।
May 30, 2021

मुजफ्फरपुर की शाही लीची ने दरभंगा एयरपोर्ट से मुम्बई केलिए भरी उड़ान।

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर की शाही लीची का परिवहन शुरू हो गया है। नागरिक विमानन मंत्रालय की कृषि उड़ान योजना के तहत रविवार को मुजफ्फरपुर के प्रख्यात शाही लीची को हवाई जहाज से मुंबई भेजा गया। दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक विप्लव मंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विश्व स्तर पर ख्यातिप्राप्त मुजफ्फरपुर की शाही लीची के 71 पैकेट को फ्लाइट संख्या एसजी-945 से दरभंगा से मुंबई भेजा गया। उन्होंने बताया कि इसका कुल वजन 965 किलोग्राम है। श्री मंडल ने बताया कि अभी दरभंगा से कार्गो सेवा की शुरुआत नहीं हुई है, फिर भी हमने सीमित संसाधनों में ही तत्काल लगेज बॉक्स में ही यहां की शाही लीची को हवाई जहाज से महानगरों में भेजने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि निर्यातक की सुविधा अनुसार यह सुविधा दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद आदि महानगरों के लिए जाने वाली फ्लाइटों मे उपलब्ध करायी जाएगी। इसके शुरू हो जाने से शाही लीची उत्पादकों तथा व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा। निदेशक ने बताया कि लीची को फ्लाइट से भेजने मे सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाता है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…