Home Featured शहरी क्षेत्र के लिए 4 जून से रवाना किया जाएगा पांच टीकाकरण एक्सप्रेस, तैयारी को लेकर हुई बैठक।
June 3, 2021

शहरी क्षेत्र के लिए 4 जून से रवाना किया जाएगा पांच टीकाकरण एक्सप्रेस, तैयारी को लेकर हुई बैठक।

दरभंगा: दरभंगा समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में नगर विधायक संजय सरावगी एवं महापौर बैजयंती देवी खेड़िया की उपस्थिति में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए 04 जून से 05 टीकाकरण एक्सप्रेस चलाया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण एक्सप्रेस में डॉक्टर, ए.एन.एम., वैक्सीनेशन टीम उपस्थित रहेंगे।
शहरी क्षेत्र में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए दरभंगा नगर निगम को वार्डवार माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि  प्रत्येक टीकाकरण स्थल के लिए संबंधित वार्ड पार्षद, टैक्स कलेक्टर, शांति समिति के सदस्त को सम्मिलित किया जाए जिनके द्वारा उस क्षेत्रों के लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीका लेना अनिवार्य है। जब सभी लोग टीका ले लेंगे तभी कोरोना संक्रमण का चैन तोड़ा जा सकता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्र, डीपीएम (हेल्थ) विशाल कुमार, केयर इंडिया की जिला समन्वयक श्रद्धा झा एवं नगर निगम के पार्षद एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखं…