Home Featured इग्नू द्वारा ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन।
June 4, 2021

इग्नू द्वारा ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन।

दरभंगा: इग्नू दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जहां छात्रों को लर्नर्स तथा शिक्षकों को काउंसलर कहा जाता है। इग्नू सभी के लिए खुली शिक्षा-व्यवस्था है जो उच्च, तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाला न केवल विद्यार्थी संख्या की दृष्टि से, बल्कि अध्ययन गुणवत्ता की दृष्टि से भी विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इसे गत जनवरी में नैक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। ये बातें इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, दरभंगा के वरीय निदेशक डॉ. शंभू शरण सिंह ने कही। वे शुक्रवार को सीएम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जनवरी-2021 सत्र में नामांकित विद्यार्थियों के इंडक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

डॉ. सिंह ने कहा कि इग्नू विद्यार्थियों के घर तक शिक्षा को पहुंचाता है। कोरोना काल में भी इग्नू ने शिक्षा के लिए सराहनीय कार्य किया है। मुख्य वक्ता सहायक निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि इंडक्शन कार्यक्रम विविध जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करता है। विशिष्ट अतिथि जीडी कॉलेज, बेगूसराय के इग्नू समन्वयक प्रो. कमलेश कुमार ने कहा कि विश्वस्तरीय अध्ययन सामग्री की उपलब्धता कराने वाला इग्नू विद्यार्थियों को न केवल प्रमाणपत्र, बल्कि उत्तम शिक्षा भी देता है। विशिष्ट वक्ता केसीटीसी कॉलेज, चावल के इग्नू सहायक समन्वयक डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि इंडक्शन कार्यक्रम से छात्र अपने साथियों एवं शिक्षकों से जोड़ते हैं।

अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा ने कहा कि इग्नू अंतरराष्ट्रीय स्तरीय विश्वविद्यालय है जो शिक्षा का लोकतंत्रीकरण कर उसे छात्रों के द्वार तक पहुंचाता है। उन्होंने इग्नू में नामांकन के लिए छात्रों को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि इग्नू की अध्ययन सामग्री के अध्ययन से उनके शैक्षणिक जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। इंडक्शन कार्यक्रम में राजीव रंजन, मोमित लाल, डॉ. सविता कुमारी, डॉ. शंभू मंडल, डॉ. बीरेंद्र कुमार झा, राजकुमार गणेशन, विजय कुमार पंडित, उदित, शैलेंद्र, विकास, प्रणव, सुनंदा, दिवेश, गौतम, अपर्णा, वेद प्रकाश, काजल, रोहित, आकांक्षा, अभिषेक, जयश्री, अमन, अमृत, अनामिका, अंशु, अनुराधा, विनोद, ब्रजेश, दीपक, दीपेश, हर्ष, जागृति, लवली, लक्ष्मी, महिमा आदि थे। विषय प्रवेश इग्नू सहायक समन्वयक डॉ. शिशिर कुमार झा ने किया। सीएम कॉलेज के इग्नू समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि सहायक समन्वयक डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …