Home Featured एलएनएमयू में 21 जून को मनाया जाएगा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस।
June 4, 2021

एलएनएमयू में 21 जून को मनाया जाएगा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित विभिन्न स्ववित्तपोषित संस्थानों एवं अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में 21 जून को बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के प्रत्येक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता ने सभी प्रधानाचार्य व कार्यक्रम पदाधिकारियों को शुक्रवार को पत्र भेजकर कहा है कि चूंकि यह सर्वविदित है कि इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में है।

कोविड-19 महामारी के कारण पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन के माध्यम से मनाया जाएगा। अत: आप सभी से आग्रह है कि अपने-अपने स्तर से सुरक्षित स्थानों या अपने आवास पर सामाजिक दूरी का अक्षरश: पालन करते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन करें एवं कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन, फोटोग्राफ एवं पेपर कटिंग विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग के ई मेल पर 21 जून को दिन के 10 बजे तक निश्चित रूप से भेजना चाहेंगे जिससे ससमय क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना को भेजा जा सके। विस्तृत विवरणी के साथ पत्र संलग्न कर भेजा जा रहा है। इसे अति आवश्यक समझा जाए।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…