Home Featured यास तूफान की मार झेल रहे हैं किसान, सैकड़ो एकड़ में लगी मूंग तथा मकई की फसल बर्बाद।
June 4, 2021

यास तूफान की मार झेल रहे हैं किसान, सैकड़ो एकड़ में लगी मूंग तथा मकई की फसल बर्बाद।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: यास तूफान को लेकर हुई बारिश से कमला सहित कई नदियों में आई उफान के कारण कुशेश्वरस्थान, किरतपुर तथा घनश्यामपुर प्रखंड के सैकड़ो एकड़ में लगी मूंग तथा मकई की फसल बर्बाद हो गई है। खेतो में लगी फसल की जगह अब चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रही है। जिसके चलते किसानों के बीच मायूसी छा गई है। क्योकि इन किसानों के धनोपार्जन का एक मात्र साधन यही था। वही किसानों का कहना है कि किसी तरह पानी मे मक्के को छानकर नाव से लोडकर सूखे स्थानों पर ले जाकर अपने फसल को सुखा रहे है।

वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि फसल क्षति को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को जिन जिन प्रखंडों में पानी के कारण फसल की क्षति हुई, उसके लिए व्यापक सर्वेक्षण के लिए निर्देश दिया गया है। साथ ही कुछ किसानों के द्वारा मकई के फसल बर्बाद होने का आवेदन भी प्राप्त हुआ है। फसल क्षति का सर्वेक्षण चल रहा है, जैसे ही सर्वेक्षण कार्य पूरा होगा, विभाग को भेज दिया जाएगा

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…