Home Featured मनरेगा के अंतर्गत राज्य में सर्वाधिक मानव दिवस सृजित करने वाला जिला बना दरभंगा।
June 4, 2021

मनरेगा के अंतर्गत राज्य में सर्वाधिक मानव दिवस सृजित करने वाला जिला बना दरभंगा।

दरभंगा: उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अंतर्गत अप्रैल-मई 2021-22 में दरभंगा जिला द्वारा राज्य में अकुशल मजदूरों को सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने कहा कि 27 मई 2021 को 97,506 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया था.उन्होंने बताया कि माह -अप्रैल-मई 2021 तक 24 लाख 40 हजार 213 मानव दिवस का सृजन किया गया है, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है। इसके साथ ही अकुशल मजदूरों को 4707.50 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। जिन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया  उनमें 60% महिलाएं थी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में  प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), जल संरक्षण, बाढ़ नियंत्रण, जल जीवन हरियाली अभियान एवं ग्राम पंचायतों द्वारा चलाए जाने वाले अन्य योजनाओं में प्रतिदिन 300 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं जिला स्तर पर ग्राम पंचायत वार इसकी निगरानी एवं अनुश्रवण करने की रणनीति बनाई गई।

इसके साथ ही उप विकास आयुक्त-सह- अपर जिला प्रोग्राम समन्वयक के स्तर पर प्रतिदिन ग्राम पंचायत वार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं कार्य की प्रगति, ससमय मजदूरी का भुगतान करने की समीक्षा की गई तथा वैसे 50 सबसे कम प्रगति वाले ग्राम पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता एवं प्रोग्राम पदाधिकारी को चिन्हित किया गया। इसकी निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर एक जिला निगरानी एवं अनुश्रवण कोषांग का भी गठन किया गया।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि माह – अप्रैल-मई, 2021 में 5,851 घरों को चिन्हित किया गया, जिसमें 8,265 व्यक्तियों को नया जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया।

इस वर्ष 2021 में लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन में राज्य के बाहर से लौटे 1,766 परिवारों को नया जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया। साथ ही 2,079 व्यक्तियों को नया जॉब कार्ड से जोड़ा गया तथा 764 व्यक्तियों का पूर्व से निर्गत जॉब कार्ड में जोड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला में 1,11,293 घरों को चिन्हित कर 1,18,635 लोगों को मनरेगा से जोड़ा गया है तथा कुल 24 लाख 40 हजार 213 मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है। जिनमें अलीनगर प्रखंड में 33,825, बहादुरपुर प्रखंड में 1,40,790, बहेड़ी प्रखंड में 1,72,868, गौड़ाबौराम प्रखंड में 1,34,205, घनश्यामपुर प्रखंड में 1,03,206, हनुमाननगर प्रखंड में 1, 88,891, हायाघाट प्रखंड में 2,10,194, जाले प्रखंड में 1,63,989, केवटी प्रखंड में 86,593 किरतपुर प्रखंड में 1,00,848, कुशेश्वरस्थान प्रखंड में 2,14,741, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में 1,35,871, मनीगाछी प्रखंड में 2,31,025 सिंहवाड़ा प्रखंड में 1,30,548 तथा तारडीह प्रखंड में 56,280 मानव दिवस का सृजन किया गया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…