Home Featured टीकाकरण में सहयोग करने का डीईओ ने शिक्षकों को दिया निर्देश।
June 4, 2021

टीकाकरण में सहयोग करने का डीईओ ने शिक्षकों को दिया निर्देश।

दरभंगा: नगर में चल रहे टीकाकरण शिविर में हर हाल में नगर के सभी कोटि के सरकारी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सहयोग करना है। डीईओ डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को नगर बीआरसी में नगर बीईओ अरुण कुमार ठाकुर एवं अन्य शिक्षाकर्मियों के साथ आयोजित आपात बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के सभी कोटि के शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबंधित पोषक क्षेत्र में आयोजित होने वाले टीकाकरण कार्य में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करना है। उन्होंने नगर बीईओ के माध्यम से नगर के सभी संकुल समन्वयकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे अपने सीआरसी के अंदर सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दें कि वे अपने स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं को निर्देशित करेंगे कि अपने पोषक क्षेत्र में घूम-घूम कर 45 वर्ष से ऊपर के वैसे नागरिकों की सूची तैयार कर लें जो अभी तक टीका नहीं ले सके हैं। सूची की एक प्रति विद्यालय पर रखनी है तथा दूसरी सूची संकुल समन्वयकों को सौंप देनी है। डीईओ ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में ग्रीष्मावकाश रद्द है लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना है। सभी प्रधानाध्यापक अपने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बैठक कर पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर सूची तैयार कर लेंगे तथा टीकाकरण की तिथि को लोगों को क्रियाशील कर टीकाकरण स्थल तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी सक्रियता के साथ करेंगे। नगर बीईओ अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि वे सभी निर्धारित टीकाकरण स्थलों पर घूम-घूमकर शिक्षकों की सक्रियता को देखेंगे तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन डीईओ को प्रतिदिन सौंपेंगे। बैठक में नगर बीआरसी के लेखापाल राज कुमार महासेठ आदि उपस्थित रहे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …