Home Featured तूफान के कारण पेड़ गिरने से बुजुर्ग की मौत।
June 5, 2021

तूफान के कारण पेड़ गिरने से बुजुर्ग की मौत।

दरभंगा: जिले के अलीनगर अंचल क्षेत्र के अंटौर गांव में शनिवार की दोपहर वर्षा के साथ आई तेज आंधी में राम-जानकी मंदिर के आगे की मरैया पर पेड़ गिड़ने से गांव के झिरर सहनी उर्फ ‘झिंगुर (65) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दोपहर करीब एक बजे तेज आंधी के साथ आई वर्षा के कारण आम के बगीचे से लौट रहे झींगुर भीगने से बचने के लिए राम-जानकी मंदिर परिसर में स्थित मरवा में बैठ गये। इसी क्रम में बगल का पेड़ मरवा के ऊपर गिड़ने से दबकर झिरर की मौत हो गई। वर्षा समाप्त होने के बाद करीब तीन बजे लोगों को तब मालूम हुआ जब पेड़ को हटाने के लिए वहां पहुंचे। घटना की सूचना पाते ही देखने के लिए गांव का हुजूम उमर पड़ा। सीओ राजीव रंजन और सीआई प्रणव झा ने पहुंचकर जायजा लिया। बाद में बहेड़ा थाने की पुलिस के पहुंचते ही काफी प्रयास से परिजनों की सहमति के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया। इधर, घटना को लेकर मृतक की पत्नी मलभोगिया देवी एवं तीन पुत्रों व पुत्रवधू सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। स्थानीय लोग पत्नी को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे। सीओ राजीव रंजन ने मृतक की पत्नी मलभोगिया देवी को आपदा विभाग से मिलने वाले चार लाख रुपये का चेक सौंपा।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …