Home Featured गर्मी फुल, बिजली गुल! – Voice of Darbhanga
June 7, 2021

गर्मी फुल, बिजली गुल! – Voice of Darbhanga

दरभंगा: जिले के शहरी इलाकों में पिछले करीब एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति सेवा बुरी तरह से चरमरा गई है। उमस भरी गर्मी में लचर आपूर्ति एवं दिनभर बिजली बाधित रहने से उपभोक्ताओं में त्राहिमाम मचा हुआ है। रात में भी बिजली की आंख मिचौली से लोगों की निंद हराम हो रही है। पिछले दिनों चक्रवाती तूफान ‘यास के कारण जगह-जगह पेड़ व डाल टूटकर तार पर गिरने से शहर में बिजली आपूर्ति सेवा प्रभावित हुई थी। इससे दो-तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। अचानक शनिवार की दोपहर शहर में बारिश के साथ आयी तेज आंधी में कई बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया है। बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा दूसरे दिन रविवार को भी आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त कर बिजली सेवा पुनर्बहाल करने की कवायद जारी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में करीब पौने दो बजे आयी तेज आंधी व बारिश के दौरान जगह-जगह करीब 10 से 15 बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गये। इसके कारण अधिकांश इलाकों में बिजली बाधित हो गयी। रूदलगंज में टेलीफोन एक्सचेंज के निकट 33 केवी इनकमिंग लाइन पर ताड़ का पेड़ गिर जाने से आपूर्ति ठप हो गयी। देर रात करीब 11 बजे लाइन दुरूस्त कर आपूर्ति चालू की गई। इसके अलावा पंडासराय व दोनार पावर सब स्टेशन 33 केवी लाइन बे्रकडाउन हो जाने से बिजली आपूर्ति घंटों ठप हो रही। पंडासराय पीएसएस से जुड़े उपभोक्ताओं को शनिवार शाम में बिजली मिली। लेकिन नाम मात्र। रातभर बिजली बाधित रही। रविवार को भी देर रात तक बिजली बाधित रही। इधर, पंडासराय स्थित कब्रिस्तान के बगल में ट्रांसफार्मर लगा एक पोल झुका रहने से स्थानीय लोग चिंता जता रहे हैं।
वहीं लाइन में खराबी आने पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कई बिजली उपभोक्ता विभाग के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर- 7763818777 पर फोन लगाते लगाते परेशान रहे। बार-बार मोबाइल नंबर व्यस्त बताया जा रहा था। इसके अलावा विभाग के जेई से लेकर वरीय अधिकारियों का नंबर व्यवस्त आ रहा था।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …