Home Featured दो माह में चार बार सांसद एवं विधायक ने किया निरीक्षण, फिर भी चालू नही हो सका वेंटिलेटर!
June 7, 2021

दो माह में चार बार सांसद एवं विधायक ने किया निरीक्षण, फिर भी चालू नही हो सका वेंटिलेटर!

दरभंगा: कोरोना काल में नेताओं द्वारा अस्पताल का निरीक्षण मीडिया की सुर्खियां बनती है, पर फलाफल का पता नही चल पाता। सुविधा मिली या नही, इसपर शायद किसी का ध्यान नही जाता।

ऐसा ही कुछ हाल देखने को मिला है बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का। इस अस्पताल की सेहत में तमाम कोशिशों के बीच सुधार नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में हर तरह के मरीजों का समुचित ढंग से इलाज हो इसके लिए सांसद गोपालजी ठाकुर व स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी ने दो माह में चार बार अस्पताल का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने स्थानीय विधायक को अस्पताल में पड़े वेंटीलेटर को एक सप्ताह में चालू करने का भरोसा दिया। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी यह चालू नहीं हो सका।
बताते चलें कि कोरोना महामारी से निबटने के लिए अस्पताल प्रांगण में स्थित एएनएम स्कूल में 40 बेडों के आइसोलेशन कक्ष को तैयार तो किया गया। लेकिन, यहां भी डाक्टरों सहित संसाधनों की घोर कमी के कारण इस क्षेत्र के मरीज डीएमसीएच जाने को मजबूर हैं। नौ साल से कायम डाक्टर व संसाधनों की कमी को कोरोना के काल में भी नहीं ठीक किया जा सका है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …