Home Featured दरभंगा को मिला मोबाइल आरटीपीसीआर टेस्टिंग वैन, कोरोना संक्रमितों की जल्द हो सकेगी पहचान।
June 10, 2021

दरभंगा को मिला मोबाइल आरटीपीसीआर टेस्टिंग वैन, कोरोना संक्रमितों की जल्द हो सकेगी पहचान।

दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। कोरोना संक्रमित मरीजों की जल्द से जल्द पहचान करने के लिए जिले को मोबाइल आरटीपीसीआर टेस्टिंग वैन प्राप्त हुई है। आईसीएमआर की ओर से उपलब्ध कराई गई चलंत वैन पुणे से चलकर यहां पहुंची। फिलहाल वैन डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय परिसर में खड़ी है। दरभंगा के अलावा पूर्णिया को भी आईसीएमआर की ओर से चलंत वैन उपलब्ध कराई गई है। वैन उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण व दूर-दराज इलाकों में ऑन द स्पॉट आरटीपीसीआर से कोरोना टेस्टिंग का रास्ता खुल जाएगा। बशर्ते वैन का वही हाल न हो जो पूर्व में पूर्व सांसद कीर्ति आजाद की ओर से उपलब्ध कराए गए चलंत अस्पतालों का हुआ था। वैन का सदुपयोग किया जाता है तो जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की त्वरित पहचान हो सकेगी। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कृपा नाथ मिश्रा ने बताया कि मोबाइल वैन के संचालन को लेकर जिलाधिकारी से मार्गदर्शन लिया जाएगा।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…