Home Featured डीएम ने किया तटबंध का निरीक्षण, बाढ़ राहत एवं टीकाकरण की भी की समीक्षा।
June 11, 2021

डीएम ने किया तटबंध का निरीक्षण, बाढ़ राहत एवं टीकाकरण की भी की समीक्षा।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम के द्वारा हायाघाट प्रखण्ड के बागमती नदी के दाहिने तटबंध में हथौड़ी पुल से हायाघाट तक का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले उन्होंने बेता, घोसरामा के पास चल रहे स्लूईस गेट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जहां निर्माण-कार्य अधूरा पाया गया। दोनों जगहों पर स्लूईस गेट निर्माण कार्य बंद कर वहां रिंग बांध की तरह ढाला (एप्रोच) बनाकर उसे घेर देने का निर्देश दिया, ताकि बाढ़ के समय तटबंध एवं पुल क्षतिग्रस्त ना हो।

हथौड़ी के पास निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी द्वारा कराये जा रहे तटबंध मरम्मति कार्य बिल्कुल असंतोषजनक पाया गया। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य की प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया। हथौड़ी के पास बन रहे स्लूईस गेट निरीक्षण के क्रम में संवेदक द्वारा बताया गया कि आज स्लूईस गेट में गेट लग जायगा एवं निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी को जल्द से जल्द स्लूईस गेट निर्माण-कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण स्थल से ही जल संसाधन विभाग समस्तीपुर के मुख्य अभियंता से फोन पर बात किया गया। वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी के द्वारा बांध मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।

उन्होंने कहा कि 21 जून को पुनः उनके द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। तब तक तटबंध मरम्मत कार्य पूर्ण करा लिया जाए तथा रैनकट मरम्मति शीघ्र कराने के लिए किसी दूसरे एजेंसी को कार्य देने का भी निर्देश दिया गया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा हायाघाट प्रखण्ड में बाढ़ राहत एवं टीकाकरण को लेकर बैठक किया गया।

बैठक में बाढ़ की तैयारी की समीक्षा के दौरान उपस्थित बहेड़ी के अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में सरकारी नाव हैं, जो विधायक द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी नाव का सत्यापन कर डेंटिंग पेंटिंग कराकर रख लेने का निर्देश दिया गया, ताकि बाढ़ के समय दूसरे अंचल को नाव उपलब्ध कराया जा सके। उल्लेखनीय है कि बहेड़ी में बाढ़ का प्रभाव कम रहता है।

वहीं बैठक में उपस्थित बहेड़ी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हायाघाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त किया। बहेड़ी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा टीकाकरण से संबंधित पूरी जानकारी नहीं देने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें पूरे डाटा के साथ बैठक में उपस्थित रहने का सख्त निर्देश दिया गया।

भ्रमण व बैठक में सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, वरीय उप समाहर्त्ता सुश्री टोनी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा कार्यकारी एजेंसी के संवेदक उपस्थित थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…