Home Featured अमरनाथ गामी ने प्रधानमंत्री से की राशन घोटाले के सीबीआई जांच की मांग।
June 13, 2021

अमरनाथ गामी ने प्रधानमंत्री से की राशन घोटाले के सीबीआई जांच की मांग।

दरभंगा: राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से दरभंगा जिले में फर्जी राशन कार्ड के आधार पर प्रतिवर्ष एक लाख क्विंटल राशन के हो रहे गबन की जांच सीबीआई या सक्षम टीम से करवाने की मांग की है। पूर्व विधायक श्री गामी ने रविवार को पत्र के माध्यम से पीएम को अनाज गबन की जानकारी देते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर खाद्यान्न घोटाला हुआ है, जिसकी खबर डीएम के संज्ञान में आने पर जांच हुई। जांच में खाद्यान्न के उठाव और गोदाम के स्टॉक में भारी अंतर पाया गया। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि पॉस मशीन से किये गए आवंटन और वितरण के बाद शेष बचे स्टॉक का अवलोकन कर लेंगे तो पता चल जाएगा कि बड़े पैमाने पर फर्जी राशनकार्ड के आधार पर केंद्र सरकार से राशन का आवंटन प्राप्त करने के बाद राशन वितरण के बाद शेष बचे राशन को चोरी-छिपे बाजार में बेच दिया जाता है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गठित टीम से निष्पक्ष जांच कराए जाने पर शंका व्यक्त की है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि यदि ये घोटाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में नहीं हो तो फिर मुख्यमंत्री निष्पक्ष टीम गठित कर उक्त घोटाले की जांच करवा सकते हैं। पूर्व विधायक ने पीएम को भेजे पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री, उपमुख्यमंत्री, बिहार व अन्य को भी भेजी है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…