Home Featured मंदिर निर्माण पर रोक से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
June 14, 2021

मंदिर निर्माण पर रोक से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।

दरभंगा: बेनीपुर-दरभंगा एसएच-56 मुख्य सड़क में धरौड़ा-माधोपुर के बीच सड़क किनारे महावीर मंदिर निर्माण पर रोक लगाने के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया, जिससे मुख्य सड़क पर घंटों आवागमन ठप हो गया। आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा मंदिर निर्माण कार्य पर से रोक हटाने की मांग की। कोल्ड स्टोर के निकट सड़क किनारे वर्षों से महावीर मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच बेनीपुर एसडीएम ने सड़क की जमीन अतिक्रमण होने के कारण मंदिर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा तथा 14 जून को 11 बजे से डेढ़ बजे दिन तक सड़क जाम आंदोलन कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ अमोल मिश्र, बहेड़ा एसएचओ रंजीत कुमार चौधरी, सीओ भुवनेश्वर झा ने स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर डेढ़ बजे जाम समाप्त कराया। घंटों सड़क जाम के दौरान दरभंगा एवं बिरौल तरफ से आने वाली वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाइक सवार भी जाम में फंसकर हलकान थे। यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सीओ ने बताया कि पथ निर्माण विभाग की जमीन पर मंदिर बना है। मंदिर काफी प्राचीन है। स्थानीय लोग मंदिर निर्माण पर से रोक हटाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को उच्च अधिकारी से अवगत कराया जाएगा।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…