Home Featured कोरोना को लेकर जिले के लिए शुभ संकेत, बुधवार को नहीं बना एक भी कंटेनमेंट जोन।
June 16, 2021

कोरोना को लेकर जिले के लिए शुभ संकेत, बुधवार को नहीं बना एक भी कंटेनमेंट जोन।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम की निगरानी में प्रतिदिन कोरोना जांच तथा जिले में चलाए जा रहे सघन टीकाकरण अभियान के परिणाम सामने आ रहे हैं।

कोरोना को लेकर आज दरभंगा जिले के लिए शुभ संकेत मिले हैं। कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर प्रारंभ होने के उपरांत लगभग प्रतिदिन नए कंटेनमेंट जोन बनाये जाते रहे हैं। बहुत दिनों के बाद आज पहली बार एक भी नया कंटेनमेंट जोन की घोषणा नहीं हुई। पुराने कंटेनमेंट जोन के अतिरिक्त नई जगहों से कोरोना के एक भी मामले नहीं मिले हैं। यह संकेत है कि कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं, अब नई जगह पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल रहा है।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले में तीव्र गति से टीकाकरण कराया जा रहा है एवं प्रतिदिन कोरोना की जांच निर्धारित लक्ष्य से अधिक करवाया जा रहा है।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…