Home Featured दरभंगा व सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त टीम पार्सल ब्लास्ट मामले में करेगी जांच।
June 19, 2021

दरभंगा व सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त टीम पार्सल ब्लास्ट मामले में करेगी जांच।

दरभंगा: पूर्व में जिले से सिमी और इंडियन मुजाहिदीन के कनेक्शन को देखते हुए पुलिस 18 जून को दरभंगा जंक्शन पर रेडीमेड कपड़ों के पैकेट में हुए ब्लास्ट को बेहद गंभीरता से ले रही है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए जीआरपी, दरभंगा की दो सदस्यीय टीम सिकंदराबाद के लिए शुक्रवार को ही रवाना हो चुकी है। शनिवार रात तक यह टीम सिकंदराबाद पहुंच जाएगी। टीम के सहयोग के लिए सिकंदराबाद एसआरपी ने इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर दिया है। अब दरभंगा व सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त टीम मामले का खुलासा करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी। इधर, इस घटना की जांच में एटीएस ने भी सहयोग देने की बात कही है। दरभंगा जीआरपी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र मांझी ने खबर लिखे जाने तक एटीएस के पहुंचने की पुष्टि नहीं की थी। उधर, रेल एसपी अशोक कुमार सिंह पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। वे सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई टीम के लगातार संपर्क में हैं। दरभंगा जंक्शन से घटनास्थल से बरामद की गई शीशी जांच के लिए देर शाम तक एफएसएल को उपलब्ध करा दी जाएगी। शीशी में किस प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था, इसकी जानकारी सामने आने के बाद जांच को ठोस दिशा मिल सकेगी। सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए पार्सल बुक कराने वाले और दरभंगा में उसके रिसीवर का पता लगाना पुलिस की प्राथमिकता है। जिस मो. सुफियान के नाम से पार्सल बुक कराया गया था, उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पार्सल पर फर्जी मोबाइल नंबर अंकित किया गया था। सूत्रों के अनुसार अंकित किया गया मोबाइल नंबर किसी दूसरे व्यक्ति का है। उसकी ओर से कहा जा रहा है कि इस मामले से उसका कुछ लेना-देना नहीं है। सूत्रों के अनुसार पार्सल में मौजूद कपड़ों को हैदराबाद के बंजारा हिल्स के पॉश इलाके से खरीदा गया था। हालांकि फिलहाल पुलिस इससे अनभिज्ञता जाहिर कर रही है। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शीशी में मौजूद अति ज्वलनशील पदार्थ को देखते हुए मामले को गंभीरता से लिया गया है। हर बिंदु पर जांच चल रही है। पार्सल भेजने वाले और दरभंगा में जिसे उसे रिसीव करना था, उनकी तलाश चल रही है। पुलिस टीम के सिकंदराबाद पहुंचने के बाद ही विशेष जानकारी मिल सकेगी। एसपी श्री सिंह ने भी घटना के पीछे साजिश होने की बात से इनकार नहीं किया।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…