Home Featured सेवा नवीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने विश्वविद्यालय परिसर में दिया धरना।
June 19, 2021

सेवा नवीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने विश्वविद्यालय परिसर में दिया धरना।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: अपनी सेवा के नवीकरण की मांग को लेकर मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में अतिथि शिक्षकों ने मौन धारण कर एकदिवसीय धरना दिया। ये अतिथि शिक्षक विभिन्न महाविद्यालयों में 3 वर्षों से कार्यरत हैं। धरना में शामिल अतिथि शिक्षकों ने बताया वे लोग पिछले लोग 3 वर्षों से कार्यरत हैं और लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय फिर से उन्हें नयी बहाली प्रकिया से गुजरने को कह रही है, जो कहीं से उचित नही है। बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र का भी कुलसचिव द्वारा गलत तरीके से व्याख्या कर उन्हें अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। सरकार के निर्देश के अनुसार उन्हें पूर्व की भांति उनकी सेवा को नवीकृत करना चाहिए।
अथिति शिक्षकों द्वारा घंटों प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में प्रतिनिधि के रूप में छात्र कल्याण अध्यक्ष अशोक कुमार झा को भेजा गया। उन्होंने अतिथि शिक्षकों से वार्ता कर इनकी बात को विश्वविद्यालय के सामने रखने की बात कही।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…