Home Featured निबंधन कार्यालय में उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां, कोरोना के तीसरे लहर को मिल रहा आमन्त्रण!
June 22, 2021

निबंधन कार्यालय में उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां, कोरोना के तीसरे लहर को मिल रहा आमन्त्रण!

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: मंगलवार को लहेरियासराय के भूमि निबंधन कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को जरा भी कोरोना संक्रमण का खौफ नहीं था। रजिस्ट्री प्रांगण से लेकर निबंधन प्रतीक्षालय कक्ष व मुंसी खाने तक लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लापरवाही का आलम यह था, कि सोसल डिस्टेंसिंग महज एक मजाक बन कर रह गया था। जिस तरह से लोग एक दूसरे के करीब बैठे थे, यदि उस भीड़ में एक भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हुआ, तो ना जाने कितने लोग संक्रमित होते चले जायेंगे। सोसल डिस्टेंसिंग की तो बात छोड़िए! कई लोग तो बिना मास्क के ही नजर आ रहे थे। ये बात और है कि जब लोगों ने कैमरामैन को रिपोर्टिंग करते देखा तो वे मास्क पहनने लगे। आनन फानन में कई लोगों ने अपने चेहरे को कपड़ो से ढक लिया तो किसी ने गमछे से अपने मुंह को।

सवाल यह है कि जनता अब भी अगर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन्स का पालन नहीं करती है तो कोरोना को कैसे हराया जा सकता है? लॉकडाउन के कारण पहले से ही अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है। मजबूरी में सरकार लॉकडाउन में ढील देते हुए लोगों से बार-बार अपील कर रही है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें। इसके बावजूद भी यदि हम नहीं संभलें तो कहीं हम कोरोना महामारी की तीसरी लहर को आमंत्रण तो नहीं दे रहे हैं? वॉइस ऑफ दरभंगा भी आपसे अपील करती है कि बिना मास्क के बाहर ना निकलें, साथ ही सार्वजनिक जगहों पर लोगों से दूरी बनाते हुए ही अपना कार्य करने का पूरा प्रयास करें।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …