Home Featured 23 जून को 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो केलिए बनाया गया है 94 टीकाकरण केन्द्र।
June 22, 2021

23 जून को 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो केलिए बनाया गया है 94 टीकाकरण केन्द्र।

दरभंगा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दरभंगा जिले के सभी 18 प्रखण्ड एवं दरभंगा शहरी क्षेत्र में दिनांक 23 जून 2021 को कुल 94  टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं।
इन टीकाकरण केन्द्रों पर 18 वर्ष से ऊपर वाले तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले कोई भी व्यक्ति जाकर ऑन द स्पॉट यानी बिना रजिस्ट्रेशन कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकते है। इनकी सूची निम्नलिखित है :-
अलीनगर प्रखण्ड में 03 स्थानों पर, बहादुरपुर प्रखण्ड में 05 स्थानों पर, बहेड़ी प्रखण्ड में 03 स्थानों पर, बेनीपुर प्रखण्ड में 04 स्थानों पर, बिरौल प्रखण्ड में 04 स्थानों पर, दरभंगा सदर प्रखण्ड में 04 स्थानों पर, घनश्यामपुर प्रखण्ड में 03 स्थानों पर, गौड़ाबौराम प्रखण्ड में 03 स्थानों पर, हनुमाननगर प्रखण्ड में 03 स्थानों पर, हायाघाट प्रखण्ड में 05 स्थानों पर, जाले प्रखण्ड में 06 स्थानों पर, केवटी प्रखण्ड में 05 स्थानों पर, किरतपुर प्रखण्ड में 02 स्थानों पर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड में 02 स्थानों पर, कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) प्रखण्ड में 03 स्थानों पर, मनीगाछी प्रखण्ड में 03 स्थानों पर, सिंहवाड़ा प्रखण्ड में 22 स्थानों पर एवं तारडीह प्रखण्ड में 04 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाया गया हैं।
वहीं शहरी क्षेत्र में मदरसा खनका वार्ड नम्बर – 29, प्राथमिक विद्यालय उर्दू वार्ड नम्बर – 30, मिल्लत कॉलेज, वार्ड नम्बर – 31, मध्य विद्यालय, छोटी काजीपुरा, करमगंज वार्ड नम्बर – 32, राजकीय मध्य विद्यालय रहमगंज वार्ड नम्बर – 34, राजकीय मध्य विद्यालय शाहगंज (बालक), महारानी कल्याणी कॉलेज, बेंता एवं शिक्षा भवन, इस्माइलगंज में कुल – 10 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाया गया हैं।
उक्त टीकाकरण केन्द्रों पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को ऑन द स्पॉट टीकाकरण किया जाएगा।
इन टीकाकरण केन्द्रों में हायाघाट प्रखण्ड के कुल – 05 टीकाकरण केन्द्र एवं सिंहवाड़ा प्रखण्ड के कुल – 22 टीकाकरण केन्द्रों पर तथा शहरी क्षेत्र के मदरसा खनका वार्ड नम्बर – 29, प्राथमिक विद्यालय उर्दू वार्ड नम्बर – 30, मिल्लत कॉलेज, वार्ड नम्बर – 31, मध्य विद्यालय, छोटी काजीपुरा, करमगंज वार्ड नम्बर – 32, राजकीय मध्य विद्यालय रहमगंज वार्ड नम्बर – 34 कुल – 06 टीकाकरण केन्द्रों पर को-वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। शेष सभी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…