Home Featured इतिहास विभाग द्वारा स्नातक प्रथम भाग के छात्र- छात्राओं के केंद्रीयकृत ऑनलाइन वर्ग संचालन शुरू।
June 23, 2021

इतिहास विभाग द्वारा स्नातक प्रथम भाग के छात्र- छात्राओं के केंद्रीयकृत ऑनलाइन वर्ग संचालन शुरू।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग द्वारा स्नातक प्रथम भाग (इतिहास प्रतिष्ठा) के छात्र- छात्राओं के केंद्रीयकृत ऑनलाइन प्रेरण सह वर्ग संचालन बुधवार को शुरू हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. नैयर आजम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा एवं कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद के सामूहिक मार्गदर्शन में आयोजित वर्ग संचालन की प्रशंसा की तथा छात्रों से आपदा काल में किए जा रहे नवीन विधि से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का लाभ उठाने का आह्वान किया। विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. इंद्रनारायण झा ने छात्रों को स्नातक भाग प्रथम (इतिहास प्रतिष्ठा) के विषय वस्तु को विस्तार से समझाया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. प्रभास चंद्र मिश्रा ने इतिहास अध्ययन की महत्ता पर प्रकाश डाला।

ऑनलाइन वर्ग संचालन 10 जुलाई तक प्रतिदिन दो पालियों में प्रात: आठ से 10 बजे तक होगा। सभी संबद्ध एवं अंगीभूत कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपनी सहभागिता दिखाई। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. अमिताभ कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। विभाग के शिक्षक डॉ. मनीष कुमार, अवनीश भारती एवं अभय कुमार भी उपस्थित थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…