Home Featured विशेष अभियान का दिख रहा असर, टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही है भीड़।
June 23, 2021

विशेष अभियान का दिख रहा असर, टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही है भीड़।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: कोरोना टीकाकरण को लेकर शुरू किए गए विशेष अभियान का असर दिखने लगा है। दरभंगा में जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम स्वयं पूरी तत्परता से विभिन्न स्तरों पर अभियान को मॉनिटर कर रहे हैं। इसी के फलस्वरूप जागरूकता बढ़ी है और टीका लेने केलिए लोग घरों से निकलने लगे हैं।

 

ऐसा ही एक उदाहरण बुधवार को इस्माइल गंज के शिक्षा भवन जिला स्कूल में बनाये गए टीकाकरण केंद्र पर दिखा। कोविड-19 का वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 18 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा था। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ देखी गई। लोग काफी उत्साहित होकर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे हुए थे। यहां तक कि कुछ लोग पहले टीका लगवाने के लिए एक दूसरे से बहस करते दिखे। टीका लगवाने के लिए जिस तरह की भीड़ देखी गई, उससे तो यही लगता है कि लोग वैक्सीन को लेकर काफी जागरूक हो चुके हैं। और यह जान गए हैं कि टीका लगवाने से ही संक्रमण से बच सकते हैं।

इस सेंटर पर 350 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण करने का लक्ष्य था। टीकाकरण केंद्र पर जितनी भीड़ देखने को मिला, उसे देखते हुए यही लगा कि इस जगह एक और टीकाकरण केंद्र खोलने की आवश्यकता है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …