Home Featured कुरान खानी, फातिहा और चादरपोशी का आयोजन, कई उलेमा हुए शरीक।
June 24, 2021

कुरान खानी, फातिहा और चादरपोशी का आयोजन, कई उलेमा हुए शरीक।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: कुरान खानी, फातिहा और चादरपोशी के साथ गुरुवार को अल जामियातुल वाजदिया मूसापुर तरौनी में अमीनेशरियत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अब्दुल वाजिद कादरी रहमतुल्ला अलै का तीसरा सालाना उर्स मनाया गया। कोरोना महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और नियम का पालन करते हुए इस प्रोग्राम को ऑनलाइन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया गया। हजरत मुफ्ती अमजद रजा अमजद पटना, हजरत मुफ्ती अहसान रजा, मुफ्ती अब्दुल गफ्फार शाकिब, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना रेहान अंजुम मौलाना रजाउल मुस्तफा, मौलाना महबूब अख्तर, मौलाना वारिस अली के अलावा काफी संख्या में ओलेमा ने अमीन ए शरियत की जिंदगी पर प्रकाश डाले। शहजादा अमीना शरियत हजरत मौलाना मुफ्ती फैजानु रहमान सुभानी, मौलाना खालिद रजा कादरी ने तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया।

इस मौके पर मदरसे के पांच बच्चों की दस्तारबंदी अर्थात पगड़ी भी दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर अब्दुल मन्नान तर्जी द्वारा लिखी गई अमीन ए शरियत की जिंदगी पर एक किताब नय्यरे ताबां का लोकार्पण भी हुआ ।शाकिर रजा नूरी, रियाज़ खान कादरी, हैदर फैजपुरी के इलावा कई नातखां ने नात और मनकबत पेश किए।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …