Home Featured विशेष अभियान का दिख रहा असर, टीका लेने पहुँचने लगी है लोगों की भीड़।
June 24, 2021

विशेष अभियान का दिख रहा असर, टीका लेने पहुँचने लगी है लोगों की भीड़।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही कम हो गया हो, लेकिन यह खत्म नही हुआ है। इससे बचने के लिए सरकार व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े तमाम संस्थाओं के द्वारा लगातार जनता से अपील की जा रही है। फिलहाल सरकार का पूरा जोड़ अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण पर है। बिहार सरकार ने भी 6 महीने में 6 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत गुरुवार को टीकाकरण वाहन लहरियासराय के राजकीय बंसी दास कन्या मध्य विद्यालय में पहुंचा, जहां कुल 250 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। टीकाकरण 18 वर्ष की उम्र से लेकर 43 वर्ष तक के लोगों के साथ ही 45 वर्ष व इससे अधिक वर्ष के लोगों का भी किया जा रहा था। इस दौरान टीका लगवाने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लोग भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवा रहे थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …