Home Featured एनआईए की टीम ने किया दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण, पूर्व के आतंकी गतिविधियों की ली जानकारी।
June 25, 2021

एनआईए की टीम ने किया दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण, पूर्व के आतंकी गतिविधियों की ली जानकारी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: पार्सल विस्फोट मामले की जांच के लिए शुक्रवार की एनआईए की तीन सदस्यीय टीम दरभंगा पहुंची। दरभंगा पहुंचकर एनआईए की टीम ने सबसे पहले मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार के साथ बैठक करते हुए वर्तमान व पुराने आतंकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद एनआईए की तीन सदस्यीय टीम दरभंगा स्टेशन पहुंची और विस्फ़ोट स्थल का निरीक्षण किया तथा जीआरपी के अधिकारियों के साथ बैठक की।

दरअसल, 17 जून को सिकंदराबाद से दरभंगा पहुंची ट्रेन से उतारे गए पार्सल को जैसे ही प्लेटफार्म संख्या दो से लाकर प्लेटफार्म संख्या एक पर रखा गया। उसी दौरान पार्सल के अंदर विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद जब पार्सल को खोला गया तो पार्सल के अंदर से कपड़े के साथ एक छोटी सी बोतल मिली। हालांकि विस्फोट के दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखं…