Home Featured वार्ता के बाद डीएमसीएच में सफाई कर्मचारियों का हड़ताल हुआ स्थगित।
June 27, 2021

वार्ता के बाद डीएमसीएच में सफाई कर्मचारियों का हड़ताल हुआ स्थगित।

दरभंगा: डीएमसीएच सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से चल रहे धरना व हड़ताल समझौता होने के पर स्थगित कर सफाई मजदूर कार्य पर लौट गए। शनिवार को डीएमसीएच अधीक्षक ने सफाई मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि से बात करना चाहा था, लेकिन वहां अपूर्वा इंटरप्राइजेज एजेंसी के प्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने के चलते मजदूर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे रहे। रविवार की सुबह अपूर्वा इंटरप्राइजेज एजेंसी के प्रतिनिधि जयंत मंडल व विकास मंडल, वहीं शक्ति सेवा आश्रम के प्रतिनिधि रमन मंडल, सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि राहुल कुमार, श्रमिक नेता अविनाश कुमार ठाकुर मंटू एवं खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिलीप भगत की मौजूदगी में समझौता वार्ता के दौरान तय हुआ कि डीएमसीएच में कार्यरत 120 सफाई मजदूरों को शक्ति सेवा आश्रम 36 माह और अपूर्वा इंटरप्राइजेज 26 माह का ईपीएफ भुगतान का कागजात 5 जुलाई तक हर हाल में उपलब्ध करा देंगे।

साप्ताहिक अवकाश, श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोषित एक माह का अतिरिक्त वेतन करोना योद्धाओं को देने पर जुलाई से अमल किया जाएगा। 5 जुलाई को होनेवाले बैठक में अपूर्वा इंटरप्राइजेज के मालिक अरुण चैनपुरी सभी तरह के दस्तावेज लेकर शामिल होंगे। डीएमसीएच सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णा कुमार व सचिव राहुल कुमार ने कहा कि समझौता वार्ता पूरी सख्ती से अमल नहीं किया गया तो 7 जुलाई से मुकम्मल हड़ताल जारी रहेगा।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…