Home Featured जिले में अलग अलग जगहों पर तालाब और नदी में डूबने से दो की हुई मौत।
June 27, 2021

जिले में अलग अलग जगहों पर तालाब और नदी में डूबने से दो की हुई मौत।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा और गौड़ाबौराम प्रखंड में रविवार को तालाब और नदी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गयी। पहली घटना सिंहवाड़ा प्रखंड में हुई। दरभंगा-मुजफ्फरपुर सीमा क्षेत्र में बसे राजो पंचायत के रामपट्टी निवासी मो. सरफे आलम के 15 वर्षीय पुत्र मो. सज्जाद की मौत नदी में डूबने से हो गई। स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर किशोर की लाश को नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि मो. शाहनवाज बाबर ने बताया कि उक्त किशोर तीन साथियों के साथ नदी में स्नान के लिए जा रहा था। नदी से आयी बाढ़ के पानी में युवक को डूबता देख उनके तीन साथियों ने पहले तो उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हो सके तो गांव में आकर लोगों की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अधवारा समूह की बूढ़नद नदी में उसकी लाश की तलाश करने लगे। पता नहीं चलने पर स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया। गोताखोरों ने मशक्कत कर किशोर की लाश को नदी से निकाला। मो. बाबर ने बताया कि घटनास्थल मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बेलपकौना गांव में होने के कारण घटना की जानकारी कटरा के सीओ एवं थानाध्यक्ष को भेजी गई है। पोस्टमार्टम में लाश को भेजने के लिए पुलिस का इंतजार किया जा रहा है। उधर, गौड़ाबौराम अंचल के गौड़ामानसिंह गांव स्थित एक पोखरे में स्नान करने गये दीपांशु नामक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से मृत बालक का शव पोखरे से बाहर निकाला गया। बड़गांव ओपीध्यक्ष नमो नारायण राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोखरे से बाहर निकाले गए लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने की कारवाई की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार दीपांशु कुमार के पिता दिनेश चौपाल प्रवासी मजदूर हैं जो सम्प्रति गांव से बाहर बताये गये हैं।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…