Home Featured शहर के कई मुख्य मार्गों पर लगा भीषण जाम, एम्बुलेंस के साथ पुलिस के वाहन भी फंसे।
June 28, 2021

शहर के कई मुख्य मार्गों पर लगा भीषण जाम, एम्बुलेंस के साथ पुलिस के वाहन भी फंसे।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा के लिए केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से भले ही बड़े-बड़े घोषणा कर दिए गए हों, लेकिन दरभंगा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था जिस कदर दिन ब दिन बदतर होती जा रही है, वह बड़ी चिंता का विषय है। सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को इस सड़क जाम की वजह से लहेरियासराय टावर चौक मार्ग, लोहिया चौक मार्ग, बाकरगंज का जामा मस्जिद रोड व दारू भट्टी चौक काफी बुरी तरह प्रभावित रहा। इन सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें काफी देर तक रुकी रही। वहीं इस जाम में पुलिस की गाड़ियों के साथ कई एंबुलेंस भी फंसे नजर आए। भीषण जाम को समाप्त करने के लिए दर्जनभर से भी अधिक सुरक्षा बल काफी मशक्कत कर रहे थे।

दरभंगा शहर के इस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि दरभंगा से अन्य शहरों तक जाने के लिए भले ही दरभंगा एयरपोर्ट को चालू कर दिया गया है। लेकिन आज भी शहर से गुजरते हुए एयरपोर्ट जाने वाले यात्री कई घंटे पहले ही घर से निकलते हैं, क्योंकि शहर में अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम ने ना जाने कब इनका पाला पड़ जाए। भारी भीड़ वाले इस शहर के किसी भी मुख्य मार्ग पर ना तो कोई ट्रैफिक सिग्नल लाइट है ना ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कोई आधुनिक तकनीक। यह भी बता दें कि दरभंगा शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए यातायात थाने के साथ बाकायदा उसकी टीम भी है। बावजूद इसके शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …