Home Featured 10 जुलाई को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, 10 अप्रैल वाले पक्षकारों की भी होगी सुनवाई।
June 29, 2021

10 जुलाई को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, 10 अप्रैल वाले पक्षकारों की भी होगी सुनवाई।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बताया गया कि 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में जिन पक्षकारों को नोटिस भेजा गया था, वे सभी उस नोटिस के आलोक में अपने मामले का निपटारा आगामी दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में करा सकते हैं। उन सभी पक्षकारों के नोटिस को वैध माना जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के तत्वावधान में 10 जुलाई 2021 (शनिवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन. आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा।

 बैठक में पक्षकारों को इस अवसर का लाभ उठाने को कहा गया है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा, ने इच्छुक पक्षकार एवं विद्वान अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपने अधिक से अधिक शमनीय वादों के निष्पादन हेतु संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा से सम्पर्क करें।

 उन्होंने कहा कि न्यायालय, बैंक, बी.एस.एन.एल आदि के माध्यम से पूर्व में जिन पक्षकारों को नोटिस भेजी गई थी और वह नोटिस जिन्हें प्राप्त हो चुका है, उन सभी नोटिस को वैध करते हुए उन सभी लोगों को उस नोटिस के आलोक में दिनांक 10 जुलाई 2021 को व्यवहार न्यायालय, दरभंगा/बेनीपुर/बिरौल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वे

अपने मामले का निपटारा करा सकते हैं। इस संबंध में जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के टॉल फ्री हेल्पलाइन 15100 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  विशेष जानकारी हेतु फोन नंबर 06272-240113 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…