Home Featured अब कॉमन सर्विस सेंटर पर निःशुल्क निर्गत किया जाएगा आयुष्मान कार्ड।
June 29, 2021

अब कॉमन सर्विस सेंटर पर निःशुल्क निर्गत किया जाएगा आयुष्मान कार्ड।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम द्वारा नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेनीपुर, जिला प्रबंधन, कॉमन सर्विस सेन्टर तथा जिला समन्वयक, कॉमन सर्विस सेन्टर को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थी परिवारों (SECC-2011 के तय मानकों के अनुरूप) को सूचीबद्ध अस्पतालों के माध्यम से प्रतिवर्ष प्रति परिवार 05 लाख रूपये तक के नि:शुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस योजना अन्तर्गत कॉमन सर्विस सेन्टर (सी.एस.सी)/वसुधा केन्द्र द्वारा पात्र लाभार्थी परिवारों/व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जाने हेतु 30 रुपये प्रति कार्ड देय था, लेकिन दिनांक 18 फरवरी 2021 को NHA एवं CSC के बीच किए गए MoU के आलोक में आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क निर्गत किये जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा दरभंगा जिला अन्तर्गत पात्र लाभार्थी परिवारों/व्यक्तियों को कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC) के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जाने हेतु निम्न प्रक्रियाएं निर्धारित की गई है :-

01. पात्र लाभार्थी, PVC आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु व्यक्तिगत आधार कार्ड एवं पारिवारिक राशन कार्ड/माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्गत हितग्राही पत्र/NHA और SHA द्वारा अनुमोदित अन्य दस्तावेजों के साथ निकटतम कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाएंगे।

02. वसुधा केन्द्र संचालक (VLEs) द्वारा PVC आयुष्मान कार्ड निर्माण, सिर्फ Aadhaar आधारित सत्यापन के उपरांत अग्रेतर अनुमोदन हेतु भेजा जायेगा। आकस्मिक चिकित्सा की परिस्थिति में आयुष्मान कार्ड निर्गत करने की प्रकिया सूचीबद्ध अस्पतालों के आरोग्य मित्र के माध्यम से किया जा सकेगा।

03. सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन के उपरांत पेपर बेस्ड कार्ड संबंधित वसुधा केन्द्र संचालक द्वारा on spot निःशुल्क निर्गत किया जायेगा, जिसका उपयोग लाभार्थी द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में ईलाज हेतु किया जा सकेगा।  पेपर बेस्ड आयुष्मान कार्ड निर्माण संबंधी सूचना (PM-JAY ID) SMS द्वारा पात्र लाभार्थी के BIS के दौरान पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगा, बशर्ते इस नम्बर का पंजीकरण पाँच से अधिक लाभार्थी परिवारों द्वारा नहीं कराया गया हो।

04. पेपर बेस्ड कार्ड के पीछे उल्लेखित सूचना के आधार पर पात्र लाभार्थी संबंधित वसूधा केन्द्र संचालक से PVC आयुष्मान कार्ड निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। PVC आयुष्मान कार्ड निर्माण संबंधी सूचना SMS द्वारा पात्र लाभार्थी के BIS के दौरान पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगा बशर्ते इस नम्बर का पंजीकरण पाँच से अधिक लाभार्थी परिवारों द्वारा नहीं कराया गया हो।

 

05. PVC आयुष्मान कार्ड का मुद्रीकरण Common Service Centre द्वारा केन्द्रीकृत रूप से कराते हुए संबंधित वसुधा केन्द्र संचालक को भेजा जायेगा। वसुधा केन्द्र संचालक द्वारा पात्र लाभार्थी को Bio-OTP authentication के उपरांत आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा सकेगा बशर्ते इस नम्बर का पंजीकरण पांच से अधिक लाभार्थी परिवारों द्वारा नहीं कराया गया हो।

 

06. पात्र लाभार्थी को पहली बार आयुष्मान कार्ड निःशुल्क निर्गत किया जायेगा, जबकि पुनर्मुद्रण/प्रतिलिपि प्राप्त कराने हेतु पात्र लाभार्थी को कुल रू 15 / – प्रति आयुष्मान कार्ड, Common Service Centre को देय होगा।

जिलाधिकारी ने उपरोक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे। ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी को दिया जा सके।

कोविड -19 के दिशा-निर्देश का पालन करना आवश्‍वयक होगा।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) दरभंगा एवं जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) को निर्देशित किया गया है कि इस आशय की सूचना सभी बाल विकास परियोजना के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका तथा प्रखंड परियोजना (प्रबंधक) के माध्यम से सभी जीविका दीदीयों को देते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सभी प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेफरल अस्पताल दरभंगा जिला को निर्देशित किया गया है कि इस आशय की सूचना अपने स्तर से सभी आशा को देते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी भी VLEs, कॉमन सर्विस सेन्टर को इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया एवं निर्देशित किया गया कि सभी लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …