Home Featured डॉ. जितेंद्र बने नॉडल पदाधिकारी, संभालेंगे वेतन सत्यापन का कार्य।
June 29, 2021

डॉ. जितेंद्र बने नॉडल पदाधिकारी, संभालेंगे वेतन सत्यापन का कार्य।

दरभंगा: संस्कृत विश्वविद्यालय की सम्बद्ध इकाई गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय, मिहिया, छपरा के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ. जितेंद्र नारायण सिंह को वेतन सत्यापन कार्यो के सम्पादन के लिए विश्वविद्यालय का नया नॉडल पदाधिकारी बनाया गया है। डॉ. सिंह वेतन सत्यापन कोषांग, पटना एवं उच्च शिक्षा विभाग, पटना में वित्त सहित सम्बद्ध सभी शास्त्री एवम उपशास्त्री महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय मुख्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन सत्यापन सम्बन्धी तमाम कार्यों का दायित्व संभालेंगे। इस आशय का कार्यालय आदेश आज मंगलवार को कुलसचिव डॉ. शिवा रंजन चतुर्वेदी ने निर्गत किया है। उक्त जानकारी देते हुए उपकुलसचिव प्रथम निशिकांत ने बताया कि डॉ. सिंह का मुख्यालय महाविद्यालय ही रहेगा लेकिन फिलहाल वे वेतन सत्यापन कोषांग, पटना में प्रतिनियुक्त रहेंगे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…