Home Featured मारवाड़ी महाविद्यालय में हुई सेहत सेंटर की स्थापना, 1 जुलाई को होगा उद्घाटन।
June 29, 2021

मारवाड़ी महाविद्यालय में हुई सेहत सेंटर की स्थापना, 1 जुलाई को होगा उद्घाटन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई मारवाड़ी महाविद्यालय दरभंगा में राज्य स्वास्थ्य समिति शेखपुरा पटना बिहार द्वारा सेहत सेंटर की स्थापना की गई है। इसका उद्घाटन आगामी 1 जुलाई को दिन मे 11:00 बजे होगा। सेहत सेंटर में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के द्वारा अनुदान भी मिला है। कार्यक्रम के पदाधिकारी डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वास्थ्य एवं जागरूक युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कोरोना महामारी में भी युवाओं को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों के बारे में जागरूक करने की विशेष आवश्यकता महसूस हो रही है। इन्हीं आवश्यकताओं के मद्देनजर सेहत सेंटर की स्थापना होने जा रही है। उन्होंने बताया की इस सेहत सेंटर का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य दूत के रूप में तैयार करना है। युवाओं को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों, विशेषकर स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, यौन एवं प्रजनन, परिवार कल्याण कार्यक्रम, यौन रोग, कोरोना का टीका सहित विभिन्न बीमारियों के टीके आदि अनेक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही यह सेंटर आवश्यकता अनुसार स्वैच्छिक रक्तदान, एचआईवी एड्स की जानकारी स्वैच्छिक रक्तदान से लाभ, एड्स से बचाव, सरकारी स्तर पर आवश्यक टीका, दवा, स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी आम जनों को भी उपलब्ध कराएगा।

सेहत सेंटर महाविद्यालय में मिलने पर प्रधानाचार्य डॉ. फूलों पासवान ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी में युवा पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, मादक पदार्थों के दुरुपयोग से हानि, गैर संचारी रोग, कम उम्र में गर्भपात से हानि, सही समय पर विवाह के लाभ आदि पर विस्तृत जानकारी सेहत सेंटर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों को भी लाभ होगा और भविष्य में इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। विश्वविद्यालय समन्वयक ने बताया कि बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने पूरे बिहार में 28 कॉलेजों का चयन किया, जिसमें इस कार्य के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एकमात्र मारवाड़ी महाविद्यालय का चयन हुआ है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…